पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रसिद्द एजुकेशनल ट्रस्ट, चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के एक और समाज कल्याणक प्रयास, “बडौत मेडिसिटी हॉस्पिटल” के बारे में जानकारियाँ लेने हेतु आप इस पेज आये हैं. समस्त हॉस्पिटल टीम की तरफ से आप का हार्दिक स्वागत हैं !
बडौत मेडिसिटी हॉस्पिटल के अतिरिक्त , चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा चौधरी केहर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज तथा चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल का संचालन भी किया जाता हैं |
बडौत मेडिसिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर, डा. मनीष तोमर (एम. बी. बी. एस, एम. एस.) हैं | डा. मनीष तोमर, बडौत के एक प्रसिद्द सर्जन हैं जिन्हें 25 सालो का जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का अनुभव हैं |

बडौत मेडिसिटी हॉस्पिटल की मुख्य विशेषताए –
- 12 बिस्तर वाला आई सी यू (गहन देखभाल केंद्र)
- 6 बिस्तर वाला इमरजेंसी (दुर्घटना एवं आपातकाल) विभाग
- अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर (शल्य चिकित्सा केंद्र)
- आधुनिक अल्ट्रासाउंड, सी टी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे की सुविधा
- ई. सी. जी., इको, टी.एम.टी. की सुविधा
- 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता
- कुशल एवं प्रशिक्षित आर.एम.ओ., नर्से एंड तकनीशियन उपलब्ध
- प्राइवेट, सेमी प्राइवेट और डीलक्स ए सी वार्ड उपलब्ध
- सुसज्जित नर्सरी उपलब्ध
- 24 घंटे इमरजेंसी विभाग की उपलब्धता
- 24 घंटे लेबोरेटरी सुविधा (नमूना जांच सुविधा) की उपलब्धता
- 24 घंटे रेडियोलोजी सुविधा की उपलब्धता
- 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता
- 24 घंटे फार्मेसी सुविधा की उपलब्धता
- केन्द्रीय मेडिकल गैसों की सुविधा उपलब्ध
- वेंटीलेटर और मॉनिटर से सज्जित आई. सी. यू. उपलब्ध
- टी. पी. ए. और कई मुख्य इन्शुरेन्स कम्पनियों से सम्बधता
हॉस्पिटल का पता –
बडौत मेडिसिटी हॉस्पिटल
निकट – सरकारी अस्पताल, कोताना रोड बडौत
जिला – बागपत, उत्तर प्रदेश
रजिस्ट्रेशन, ओ. पी. डी. और पूछताछ के लिए संपर्क नंबर –
8650800340 | 8650800341
इमरजेंसी और एम्बुलेंस के लिए संपर्क नंबर – 8650800342